रेजिङेन्ट वेलफेयर एसोसिऐशन ,(कम्पनी बाग ) की ओर से कृष्णा गार्ङन मे चैयरपर्सन पूनम यादव के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। आरडब्ल्यूए कम्पनी बाग के प्रघान मघु सुदन शर्मा, सी पी यादव, प्रशान्त यादव, कर्ण सिहं यादव, ईश्वर, अशोक ङाटा, दलीप शास्ञी, केशास्ञी, देशराज यादव, कृष्णपाल चैयरमैन, पार्षद भूपेंद्र गुप्ता मौजूद रहे। इसी तरह आरडब्ल्यूए सेक्टर 18,के प्रधान शिव कुमार, अशोक यादव चेयरमैन,बबीना यादव ,प्रिंसिपल नीरज राव, स्नेह लता शर्मा, ऊषा चौधरी,वैशाली शर्मा, विरेन्द्र चौधरी ने रेवाड़ी में चैयरपर्सन पूनम यादव का फूलमालाओ ओर शाल पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर चैयरपर्सन पति एङवोकेट बलजीत यादव, शर्मिला यादव, अजय यादव,समाजसेवी श्री भगवान गुरावङिया, सतीश यादव, सजंय ठेकेदार आदि मोजूद रहे। इस मौके पर पूनम यादव ने कहा कि शहर को मॉडल बनाने के लिए भाजपा सरकार की सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास विजन को जमीन पर उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में जो जिम्मेदारी दी है वह पूरी ईमानदारी एवं जवाबदेही के साथ निभाई जाएगी।