पिथडावास स्थित नवज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे जहां एक ओर कक्षा नर्सरी से आठंवी तक के बच्चों द्ववारा अपने घरों से ‘गणतंत्रदिवस’ के उपलक्ष मे आयोजन के तहत वीडियो तथा फोटोज़ स्कूल के साथ साझा किए गये।जिसमे ‘मेरे देश की धरती सोना उगले ,’ ‘ए मेरे वतन ,मेरे प्यारे वतन ‘ ,’यह देश है वीर जवानों का’आदि गानो पर प्रस्तुतियां दी गयी।घर पर आयोजन के तहत ही कक्षा दूसरी से पांचवी के छात्रों द्वारा सलाद डैकोरेशन मे भी तिरंगे की छवि प्रस्तुत की गई। वही दूसरी ओर कक्षा नोवी से बारहवी तक के विद्यार्थीयों द्वारा भाषण प्रतियोगता निभाई गई।प्राचार्या सुमन भार्गव एवं निदेशक सत्यवीर यादव ने सभी विद्यर्थियों व स्टाफ को इस अवसर पर बधाई दी तथा विजेता प्रतिभागियों याशिका, कृतिका, अमन, रोनित रितिका, तन्वी , तथा दिपिका आदि को पुरस्कृत किया।तथा इस अवसर पर सभी स्वंतत्रता सेनानियों को याद कर नमन किया गया।