भारतीय जनता पार्टी जिला रेवाड़ी का उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर अजय कांटीवाल ने जिला कार्यालय आ कर जिला अध्यक्ष हुकम चन्द यादव का धन्यवाद और आभार प्रकट किया। जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि जो जिमेदारी और जो विश्वास संगठन ने मुझ पर किया है मै उस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयत्न कारूगा।कांटीवाल इस से पहले खेल प्रकोष्ठ के संयोजक थे। जिला अध्यक्ष हुकम चन्द ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि नया दायित्व के साथ सभी नई ऊर्जा और जोश के साथ संगठन को और मजबूत करने के लिए कार्य करे। अजय कांटीवाल ने साथ ही जिला प्रभारी अजीत कलवाडी, प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री और राव इंद्रजीत, सहकारिता मंत्री बनवारी लाल कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह का भी आभार प्रकट किया।