राम सीता ट्रस्ट संस्था द्वारा ग्राम करनावास, सेक्टर 4 और कुतुबपुर में देवकाली महिला इकाई का विस्तार छोटे कैम्प्स के द्वारा किया गया। डॉ. पूनम जैन व डॉ. सोनिया ने महिलाओं को स्वस्थ रहने के गुर समझाए व कोरोना से बचाव व सावधानी के लिए भी बताया। ट्रस्ट की संयोजक व अध्यक्ष पूनम वाधवा द्वारा देव काली संगठन के विस्तार की योजना बतायी गयी। इस संस्था में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को संगठित कर उनको रोजगार, स्वास्थ्य व क़ानूनी तौर पर सहायता उपलब्ध करवाई जायगी। संस्था द्वारा पहले सामाजिक योद्धा तैयार किये जा रहे हैं! देव काली महिला सामाजिक योद्धाओं की टीम है।