देश के जाने-माने न्यायविद और पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे। उनकी तबीयत कई दिनों से नाजुक चल रही थी। कोविड -19 से संक्रमित होने के बाद उन्हें दक्षिण दिल्ली में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि सोली सोराबजी का पूरा नाम सोली जहांगीर सोराबजी था। वह दो बार देश के अटॉर्नी जनरल रह चुके हैं। उन्होंने पहली बार 1989 से 90 तक और फिर 1998 से 2004 तक यह जिम्मेदारी निभाई । उनका जन्म 1930 में बॉम्ब में हुआ था। सोली सोराबजी पद्म विभूषण से भी सम्मानित हो चुके हैं।