नहीं रहे बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार, 98 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया है। वे 98 साल के थे। बुधवार सुबह 7:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते एक बार फिर 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि दिलीप कुमार काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। उनके पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने आज अभिनेता के ट्विटर से उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- बहुत भारी दिल से ये कहना पड़ रहा है कि अब दिलीप साब हमारे बीच नहीं रहे। दिलीप कुमार के निधन की खबर मिलते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर है। लोग उनके निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं। दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान था। 11 दिसंबर 1922 को उनका जन्म हुआ था। उन्हें बॉलीवुड सिनेमा में द फर्स्ट खान के नाम से भी जाना जाता है। हिंदी सिनेमा में मेथड एक्टिंग का श्रेय उन्हें ही जाता है।1944 में फिल्म ज्वार भाटा से दिलीप कुमार ने अपने अभिनय की शुरुआत की थी, इसे बॉम्बे टॉकीज ने प्रोड्यूस किया था। लगभग पांच दशक के अभिनय करियर में 65 से अधिक फिल्मों में काम किया। उनकी कुछ फिल्में हैं- अंदाज (1949), आन (1952), दाग (1952), देवदास (1955), आजाद (1955), मुगल-ए-आजम (1960), गंगा-जमुना (1961), राम और श्याम (1967) जैसी फिल्मों में नज़र आए। 1976 में दिलीप कुमार ने काम से करीब 5 साल का ब्रेक लिया। उसके बाद 1981 में उन्होंने क्रांति फिल्म से फिर वापसी की। इसके बाद वो शक्ति (1982), मशाल (1984), करमा (1986), सौदागर (1991)। उनकी अंतिम फिल्म किला थी जो 1998 में रिलीज हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: