नांगल चौधरी शहीद मेजर सतीश दहिया राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को कार्यकारी प्राचार्या डा.पारूल गुप्ता की अध्यक्षता में 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। मतदाता दिवस पर इस बार की थीम मतदाताओं को शसक्त, सतर्क, सुरक्षित और सूचित करना रही। डा.पारूल गुप्ता ने उपस्थित छात्र व छात्राओं को मतदान की जानकारी देते हुए बताया कि लोकतंत्र में आपके मतों को बहुत महत्व होता हैं। उन्होंने कहा कि आपके मतदान के द्वारा ही देश में सरकारे चुनी जाती हैं। जो कि कानून, नियम व विकास कार्यों की व्यवस्थाओं को लागू करती हैं। इसलिए लोकतंत्र के महापर्व मतदान में हमें अपने मत का प्रयोग सोच-समझकर बिना किसी के बहकावे के करना चाहिए। मार्यक्रम प्रभारी डा.दीपक शर्मा, डा.सुनीता कुमारी ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरूआत साल 2011 में तत्कालीन राष्ट्रपति के द्वारा 25 जनवरी को की गई थी। उन्होंने बताया कि भारतवर्ष में 90 करोड़ मतदाता हैं। जो कि अपने मत का प्रयोग कर अपने लिए सरकारें चुनते हैं। डा.सतीश यदाव ने बताया कि मतदान का अर्थ मन से होता है। जैसा हमारा मन सोचता हैं, हम उसी उम्मीदवार को अपना मत करते हैं। उन्होंने बताया कि मत का सर्वप्रथम प्रयोग इंगलैड़ में मैगनाकार्ड से शुरू हुआ था। और उसी के आधार पर भारत में भी इसकी शुरूआत की गई। इसलिए लोकतंत्र में मजबूत सरकार चुनने के लिए अपने मत का सोच-समझकर प्रयोग करना चाहिए। इस मौके पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।