मकर सक्रांति के उपलक्ष्य पर जाटूसाना खंड के गांव नांगल पठानी मे क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मनोज यादव उर्फ मोजी व नरेंद्र जाटूसाना ने किया। इस मौके पर शहीद रोहताश सिंह को नमन किया गया। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में आठ टीमें भाग ले रही हैँ।
नरेंद्र जाटूसाना ने टीमों के सदस्यों का परिचय लिया और मनोज यादव ने शॉट लगा कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।प्रतियोगिता का आयोजन दयानंद सिंह रिटायर्ड आर्मी की अध्यक्षता में शहीद हवलदार रोहताश सिंह कमेटी द्वारा किया जा रहा है। पहले मैच में कोसली की टीम ने नैनसुख पुरा की टीम को हरा कर जीत दर्ज की। इस अवसर पर अभिषेक, मनीष,दीपक यादव, हरीश, कुलदीप, संदीप, राजेश, सौरभ शर्मा, सागर, संतराम,भोम सिंह अंतिम, सोमद्त, मनीष, कौशल जोशी,भंडारी, दयानंद मौजूद थे।