नाबार्ड- हरको की हुई संयुक्त मीटिंग में लिए महत्वपूर्ण फैसले

WhatsApp Image 2021-02-04 at 5.17.39 PM

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक परिसर चंडीगढ़ मेंनाबार्डएवं स्टेट को ऑपरेटिव बैंकहरको बैंककी संयुक्त बैठक में तकनीकी विषयो को लेकरतकनीकी समीक्षा एवं तिमाही समीक्षा बैठक हुईं। जिसकी अध्यक्षता हरको बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव ने अध्यक्षता की। मीटिंग में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमें बैंकों के आधुनिकरण पर विशेष फोकस किया गया। इस अवसर पर नाबार्ड की मुख्य महा प्रबन्धक दीपा बी गुहा, महा प्रबन्धक नाबार्ड विनोद बिष्ट, हरको बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. शालीन आईएएस, उप महा प्रबन्धक नाबार्ड रविन्द्र यादव, महा प्रबन्धक (बैंकिंग) हरको बैंक अमरजीत कौर एवं हरको बैंक के आई टी अधिकारी उपस्थित रहे।