नारनौल के गांवों में राम मंदिर निर्माण के लिए चल रहा अभियान

अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर निर्माण निधि संग्रहण अभियान के तहत  कुलताजपुर खंड से कुलताजपुर पुर , मुसनोता एव पांचनोता आदि गांवों में जनसम्पर्क अभियान पूर्ण किया गया। इस अवसर पर गांव कुलताजपुर में अभियान का शुभारंभ महन्त प्रेमदास ने इस अभियान में लगे हुए टोली सदस्यों को तिलक लगाकर किया। गांव में काफी उत्साह का माहौल था। तीनों ही गांवों में धन संग्रहण के लिये आए टोली सदस्यों का डोर टू डोर में सहयोग किया। इस अवसर पर ग्राम कुलताजपुर में  टोली प्रमुख निरजनलाल ,जसवंत ,हरपाल ,मुकेश ,ओमप्रकाश जी,महेंद्र ,सुमित मेहता ,गौरव 

महंत प्रेमदास   महाराज,सांवत ,पूर्व जिला अध्यक्ष शिवकुमार मेहता ,अभियान के खंड सह संयोजक अनिल आदि उपस्थित थे वहीँ पांचनौता मुसनोता में 

खंड निधि प्रमुख प्रेमपाल    खंड सह संयोजक अनिल ने अभियान का शुभारंभ किया ।इस अवसर पर ग्राम टोली प्रमुख रामसिंह , पुष्कर पहलवान,ग्यारसीलाल ,माडूराम ,सांवलराम ,क्रष्ण कुमार  सैन, महेंद्र  पाँचनोता ग्राम टोली प्रमुख डॉ  गोपीचंद जी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *