—नोटिफिकेश के महज तीन दिन बाद ही सामने आने लगे है टिकट चाहने और चेयरमैन का चुनाव लडने वालों के नाम
रणघोष अपडेट. नारनौल (रामचंद्र सैनी)
नारनौल नगर परिषद के पार्षदों का कार्यकाल आज से ठीक सवा तीन माह बाद पूरा होने जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ सरकार ने नारनौल नगर परिषद की सीमा बढ़ाने का तीन दिन पहले गजट नोटिफिकेशन जारी करके अब 8 नये गांवों व ढाणियों को नप की सीमा में शामिल कर दिया है। नये गजट नोटिफिकेशन अनुसार अब ढाणी किरारोद अफगान, नूनी अव्वल, सेखपुरा, नीरपुर, पटीकरा, कोजिंदा व शाहपुर अव्वल (मांदी) गांव नप की सीमा में शामिल कर दिए गए हैं। नप ने एक साल पहले भेजे डाफ्टस में रघुनाथपुरा, ताजीपुर, ताजपुर, रसूलपुर, बूचकपुर व लुतुफपुर के नाम भी भेजे थे। अब सरकार द्वारा गत 11 फरवरी 2021 को जारी नोटिफिकेशन में इन छह गांवों को नप की सीमा से बाहर कर दिया गया है। सरकार के नोटिफिकेशन के बाद अब अगले सप्ताह से नगर परिषद नारनौल की नई वार्ड बंदी पर कार्य भी शुरू कर दी जाएगी। नप सूत्रों के अनुसार फाइनल नोटिफिकेशन ना होने की वजह से वार्ड बंदी का काम शुरू नहीं हो पाया था लेनिक अब उसका रास्ता भी साफ हो गया क्योंकि मई 2021 में पार्षदों का कार्यकाल भी पूरा होने जा रहा है। प्रदेश की विभिन्न परिषद व पालिकाओ में चेयरमैन पद के लिए सीधे ही और पार्टी सिंबल पर हुए चुनावों के बाद नारनौल नगर परिषद में सिंबल पर चुनाव तय माने जा रहे हैं।
नारनौल नगर परिषद का आरक्षण किस वर्ग के लिए होगा और सत्ताधारी पार्टी भाजपा और जेजेपी में से किसके कोटे में यह जाएगी, यह सब अभी भविष्य के गर्भ मे ही है। फिर भी नप नारनौल के लिए चुनाव लडने तथा विभिन्न दलों से टिकट के इच्छुक उम्मीदवारों के नाम सामने आ आने लगे हैं। महज तीन दिन में ही चेयरमैनी के दावेदारों ने अपने-अपने घोडे दौड़ाने शुरू कर दिए हैं। अभी तक जि लोगों की चर्चा और नाम सामने आए है उनमें सबसे लंबी सूची सत्ताधारी पार्टी भाजपा की नजर आ रही है। जबकि कुछ दावेदार दबी जुबान से यह भी कह रहे है कि उन्हें कोई पार्टी टिकट नहीं देती है तो वे जनता की टिकट पर चुनाव लडेंगे, हालांकि इन दावेदारों ने अभी अपना नाम सार्वजनिक करने से इंकार किया है। सत्तादल भाजपा की टिकटार्थियों की सूची में वर्तमान में नप की चेयरपर्सन भारती सैनी, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन जेपी सैनी, बाबूलाल यादव पटीकरा, संदीप यादव, महेश यादव, राजेश यादव मांदी, प्रमोद तरेडिया, पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा के पुत्र मदनलाल शर्मा, अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान किशन चौधरी के नाम सामने आये हैं। वहीं सरकार के सहयोगी दल जेजेपी के नेताओं का भी दावा है कि नारनौल नप की सीट उनकी पार्टी के खाते में आनी तय है। जिसके चलते जेजेपी से गत विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी कमलेश सैनी के पुत्र एडवोकेट हिमांशु सैनी, शहरी अध्यक्ष अशोक सैनी व तेजप्रकाश यादव एडवोकेट भी जेजेपी से टिकट की दौड़ में शामिल हैं।