मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नारनौल आगमन पर जिला बार एसोसिएशन नारनौल के सदस्य मनजीत एडवोकेट एवं कुलदीप बरगढ़ एडवोकेट की पुलिस द्वारा बेवजह की गई गिरफ्तारी की रेवाड़ी बार के अधिवक्ताओं ने कड़ी आलोचना की है। एडवोकेट्स कामरेड राजेंद्र सिंह, मनिंदर सिंह, प्रवेश हरित, कुलदीप चौधरी, रणवीर सिंह जयप्रकाश भारती, केआर खुराना, चौधरी राजेंद्र सिंह, ललिता भारती , सुनील यादव , पवन जेतड़ावास,दुष्यंत शर्मा, सुधीर मीरपुर ,राहुल भारद्वाज, पारस , रविंद्र सरदाना ,अजीत सिंह, सुशील कुमार, पवन कुमार, अमित कुमार, अजय सिंह, सुनील कुमार जगत सिंह निनानिया ,सतीश कुमार, अनिल, विजयपाल रंगा समेत अनेक वकीलों ने इस अवैध गिरफ्तारी की कड़े शब्दों में निंदा की है एवं इसे लोकतांत्रिक एवं मौलिक अधिकारों का हनन बताया है। इससे यह साबित होता है की किसान आंदोलन से सरकार भयभीत है और भयभीत सरकार के मुख्यमंत्री डरे हुए हैं। बार एसोसिएशन नारनौल ने इस गैर कानूनी गिरफ्तारी का कड़ा विरोध जताने के लिए 1 दिन का वर्क सस्पेंड किया है, रेवाड़ी के वकील नारनौल बार के साथ इस अन्याय का विरोध करने के लिए साथ खड़े हैं। वकीलों ने राज्यपाल को पत्र लिखकर यह मांग की है की अवैध रूप में हिरासत में लिए गए वकीलों को उचित मुआवजा दिया जाए और गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए एवं लोकतांत्रिक अधिकारों पर अंकुश लगाने की साजिश जो हरियाणा सरकार कर रही है उस पर लगाम लगाई जाए। जनता की आवाज को कानूनी रूप देने वाले वकील जमात पर अगर इस तरह का प्रहार किया जाएगा तो वकील समुदाय किसी भी सूरत में इसको सहन नहीं करेगा। एडवोकेट्स पूरी तन्मयता के साथ किसान आंदोलन के साथ हैl