ग्राम पंचायत नाहङ व सामाजिक संगठनों व एम्स अस्पताल दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में नाहड स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ गांव के सरपंच प्रदीप शेखावत एंव रक्तदान शिविर के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र यादव ने संयुक्त से किया । सरपंच प्रदीप शेखावत ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नही ,इसलिए मानव भलाई के लिए रक्तदान करना चहिए । कोसली के डीएसपी महेन्द्र सिहं ने भी रक्त दाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया और आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि आपसे मिले रक्तदान से किसी को नया जीवन दान मिल सकता है।इस अवसर पर आयोजन समिति की और से क्षेत्र के वर्तमान एवं पूर्व सरपंचों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियो को भी शॉल उढाकर सम्मानित किया। गांव कि तरफ से कार्यक्रम संयोजक जितेन्द्र यादव को गांव के सामाजिक कार्यों में योगदान करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया । गांव के पूर्व सरपंच रामहेर, खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र यादव, पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी जवान सिंह मेहरा, बाबा गंगापुरी सेवा समिति के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश नाहङ , प्राचार्य डॉ नरेन्द्र सिह , प्रवक्ता राजेश यादव , मा० यजदेव ने रक्त दाताओ को बैज लगाकर हौंसला बढ़ाया । इस अवसर पर रक्त दाताओं ने 70 यूनिट दान दिया । आयोजन समिति की और से सभी रक्त दाताओ के साथ साथ बाबा गंगापूरी सेवा समिति ,यादव विकास कमेटी,जागृति मंच ,डॉ भीमराव अम्बेडकर शिक्षा संस्थान,सैनिक एवं पूर्व सैनिक अर्ध सैनिक कल्याण समिति आदि सामाजिक संगठनों पदाधिकारी मौजूद थे । इस अवसर पर बिजली बोर्ड के उपमण्डल अघिकारी मुकेश हुडडा, सत्येन्द्र कुमार , चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार , सुरेश यादव , विनय मेहरा, राजसिह पंच, मास्टर धनसिंह, दयानंद यादव, सन्तकुमार बडगूजर, बीरभान सिंह , ओमप्रकाश सोनी आदि का विशेष योगदान रहा ।