मेरी बेटी मेरा अभिमान संस्था के संरक्षक समाजसेवी अनिल राव एडवोकेट, अध्यक्ष राकेश जौनियावास, कर्मवीर राठी गौरक्षक ने बल्लभगढ़ में छात्रा निकिता तोमर की दिन दहाड़े हुई निर्मम हत्या की कड़ी भर्त्सना करते हुए दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। अनिल राव ने कहा कि यह समाज में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। जिसने भी इसे अंजाम दिया है वह इंसान की श्रेणी में नहीं आता है। इस तरह के राक्षसों का अंत करने का समय आ गया है। ये समाज के असली रावण है जिनका वध करने के लिए सरकार एवं न्यायलय प्रणाली को देरी नहीं करनी चाहिए।