निकिता हत्याकांड : अनिल विज बोले- कांग्रेस नेताओं का रिश्तेदार है आरोपी, 2018 से जांच शुरू करेगी एसआईटी

रणघोष अपडेट. बल्लभगढ़ 

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में हुए निकिता हत्याकांड को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधा है। अनिल विज ने कहा कि बल्लभगढ़ की घटना में कांग्रेस का ही दबाव है, आरोपी कांग्रेस नेताओं का रिश्तेदार है। 2018 में लड़की के परिवार ने जो अपहरण का मामला दर्ज कराया था वो कांग्रेस के नेताओं के दबाव में ही वापस लिया गया था। अब जो SIT बनाई गई है, वो मामले में 2018 से जांच करेगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को आश्वासन दिया था कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  जानकारी के अनुसार, निकिता हत्याकांड की जांच के लिए बनाई गई हरियाणा पुलिस द्वारा गठित एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने छानबीन शुरू कर दी है। एसआईटी की टीम ने बुधवार दोपहर को मृतका के घर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और इस मामले को लेकर उनसे कुछ सवाल-जवाब भी किए। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी सहित दो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को दोनों को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *