नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अनुपमा मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम कार्यालय पालिका बाजार में प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को बाद दोपहर 3 से लेकर 5 बजे तक प्रोपर्टी आईडी बनाने के लिए अलग से कांउटर की सुविधा प्रदान की गई है। अनुपमा मलिक ने बताया कि जो भी व्यक्ति अपनी प्रोपर्टी आईडी बनवाना चाहता है वह अपना फोटो, प्रार्थना पत्र, रजिस्ट्री की फोटो प्रति, शपथ पत्र, पड़ोसी की प्रोपर्टी आईडी, आधारकार्ड, साईट फोटो व लोकेशन मेप आदि दस्तावेजों सहित नगर निगम कार्यालय पालिका बाजार में टोकन नम्बर प्राप्त करके प्रोपर्टी बनवाने की सुविधा का लाभ उठा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रोपर्टी आईडी बनवाने के बाद प्रोपर्टी टैक्स इत्यादि भरने में किसी प्रकार की असुविधा नही होती है।