कामरेड बलराम के नेतृत्व में राव तुलाराम पार्क में किसानों,मजदूरों,ट्रेड यूनियन कर्मचारियों ने इकठ्ठा होकर डीजल,पैट्रोल,रसोई गैस के लगातार बढ़ रहे दामो पर केंद्र सरकार के वित्तीय बजट एवम आर्थिक नीतियों की घोर निंदा कर परदर्शन किया। जिसमें इन बढ़ते दामो पर तुरंत लगाम लगाकर तुरन्त प्रभाव से इनकी कीमतों को कम करने की मांग रखी ताकि इस घोर महंगाई की मार से देश का गरीब किसान,मजदूर ,सामान्य जन दो टाइम का भरपेट खाना खाकर,अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने का सपना देख सके ।प्रदर्शन कर्ताओ में किसानों के तीनों काले कृषि कानूनों को पूर्णतया रद्द करने,भारतीय रेल,सरकारी बैंकों के निजीकरण कर,अपने चहेतों कॉरपोरेट घरानों को सोपे जाने की साजिश की भी घोर भरतर्षना करते हुए किसानों की फसलों के लिए एम एस पी का कानून बनाये जाने की मांग करते हुए सरकारी बैंकों की घोषित दो दिवसीय हड़ताल का भी पूरा-पूरा समर्थन किया । सभी मांगों का देश के प्रधानमंत्री के नाम एक संयुक्त ज्ञापन मुख्य स्टेशन अधीक्षक रेवाड़ी को प्रस्तुत किया गया ।कामरेड बलराम के साथ ज्ञापन प्रस्तुत करने वालो में कामरेड विजय सिंह,कामरेड रामकुवार,भारतीय किसान यूनियन(चढूनी)के रेवाड़ी जिला उप प्रधान कुलदीप सिंह भुड़पुर,आदि किसान मजदूर नेता शामिल हुए ।सभी पर्दर्शन करियो ने ज्ञापन के माध्यम से प्रधान मंत्री से मांग की की किसान विरोधी,मजदूर एवम श्रमिक विरोधी नीतियों ,बढ़ती रोजमर्रा की कीमतों पर तुरंत लगाम लगाएं, अब सामान्य जन इसे सहन करने की स्थिति में नही है।