रणघोष अपडेट. रेवाड़ी
हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने कहा पिछले डेढ़ वर्ष से सभी स्कूल बंद पड़े हैं हरियाणा सरकार से पुरजोर मांग की हैं शीघ्र ही स्कूल खोले जाए। प्रदेश में जन जीवन सामान्य पटरी पर लौट आया है। कोरोना वायरस जिस तेजी के साथ फैला था उसी तेजी के साथ कोरोना वायरस कम हो गया फिर से जन जीवन सामान्य रूप से गति पकड़ रहा हैं। एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रदर्शन करते हुए सीएम के माध्यम से अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रामपाल यादव ने कहा आज मॉल, होटल, सिनेमा घर, रेस्तौरेट, दुकाने, बाज़ार, आम दफ्तर, सरकार द्वारा खोल दिए गएI साथ थी पूजा स्थल, राजनैतिक एवं सामाजिक गतिविधियों में बड़ी बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं I दुर्भाग्य देखिए कि स्कूलों को नही खोला जा रहा सबसे पहले स्कूलों को बंद किया जाता हैं I जन- जीवन पटरी पर आने के उपरांत भी स्कूलों को नही खोला जा रहा I यादव ने कहा जोर देकर कहा कि कोविड-19 का प्रभाव सबसे अधिक शिक्षक संस्थाओं पर पड़ा हैं I यदि देखा जाए तो सबसे अधिक आर्थिक मार स्कूलों पर पड़ी हैंI इस वैश्विक महामारी ने स्कूलों की कमर तोड़ दी हैं शिक्षा विभाग में हाथ पर हाथ धर कर बैठे अधिकारी नियमो को टाक पर रखकर बिना एसएलसी के हजारो बच्चों का पोर्टल पर जाकर एडमिशन कर लिया I अधिकारी कितनी बड़ी साजिश निजी स्कूलों के खिलाफ कर रहे हैं आप सहज अंदाजा नही लगा पाएंगे यह कितना बड़ा साइबर क्राइम हैं I निजी स्कूल संचालक सभी आकडे इक्कठे कर रहे हैं I सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल, क्लास इंचार्ज, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी उनकी देख रेख में हो रहा हैं I स्कूल संचालक इन सब जिम्मेदार अधिकारीयों के खिलाफ जल्दी ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे शिक्षा विभाग में बैठे अधिकारी डाटा चुरा कर अपने सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढाकर झूठी वाही-वाही बटोरना चाहते हैं I बिना मेहनत के संख्या के बल पर शिक्षा का स्तर सुधारना चाहते हैं मैं इस मंच के माध्यम से चेतावनी देना चाहता हूँ जो जिम्मेदार अधिकारी हैं वह इस से बाज आए वरना कोर्ट में घसीटेंगे बिना एसएलएसी के एडमिशन देना बहुत बड़ा धोखा हैं I प्रान्त अध्यक्ष जवाहर दूहन ने कहा कि अभिभावक अपने-अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं डेढ़ साल से बच्चे घरो में कैद हो रहे हैं I दोस्तों केसी विडंबना हैं अगर स्कूल खोल दिए तो पूरे समाज में कोरोना फ़ैल जाएगा अगर स्कूल बंद रहेंगे तो कोरोना वायरस नही फेलेंगा I अभिभावक व बच्चों में कितना खौफ व भय पैदा कर दिया सरकार फैसला लेने में नाकाफ साबित हो रही हैं जब अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल मे भेजना चाहते हैं तो सरकार और शिक्षा विभाग को आपति नही होनी चाहिए I बच्चे मानसिक रूप से परेशान ही नही अपितु अवसाद की स्थिती में जी रहे हैं I आज हजारों लोग बेरोजगार हो गए स्कूलों के बंद होने से उनके घरो के चूल्हे नही जल रहे हैं I सरकार को मालूम होना चाहिए कि स्कूलों से बहुत बड़ा वर्ग जुड़ा हुआ हैं जिनका रोजगार प्रभावित हो रहा हैं
यादव ने खुली चेतावनी दी कि 15 जुलाई के बाद छुटिया बढ़ाई गई तो संघर्ष के लिए सभी स्कूल संचालक सड़को पर आ जाएंगे और कोई भी बड़ा फैसला लेने में भी पीछे नही हटेंगे हम किसी भी सूरत में सरकार से टकराव नही चाहते लेकिन हमे मजबूर किया गया तो इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार और प्रसाशन की होगी। इस मौके पर चौधरी रणबीर सिंह, सुमेर सिंह, नरेंदर यादव, श्री भगवन यादव, शत्रुघन, कमल सिंह, योगेश तिवारी, सावित्री यादव, रीना यादव, सोनिया चांदना, नवीन सैनी, सत्यपाल दहिया, नवल सिंह, विशाल यादव, बोबी मुंजाल, मोनू यादव, उत्तम सिंह एडवोकेट, सुरेंदर चौहान, संदीप यादव, मंजीत एडवोकेट, कुशल पाल, सुभराम, धिरेंदर भाई कीन्हा, जगदेव कोच, देवेंदर यादव, शिव चरण यादव, कृष्ण यादव, जितेंदर यादव, पंकज यादव उपस्थित रहें I