कपिल कौशिक को मिली रेवाड़ी जिला अध्यक्ष की कमान
एडवोकेट नितेश अग्रवाल को नमो नमो मोर्चा भारत के हरियाणा प्रदेश के सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है तथा साथ ही कपिल कौशिक को रेवाड़ी जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। उक्त जानकारी देते हुए नमो नमो मोर्चा भारत के हरियाणा प्रदेश के सचिव योगेश चैहान ने बताया कि रेवाड़ी निवासी एडवोकेट नितेश अग्रवाल व कपिल कौशिक पिछले कई वर्षो से सामाजिक कार्यो में अपनी सक्रिय भागेदारी निभाते रहे है। एडवोकेट नितेश अग्रवाल व कपिल कौशिक की सामाजिक कार्यो की रूचि को देखते हुए उन्हें प्रदेश कार्यकारिणी व जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एडवोकेट नितेश अग्रवाल व कपिल कौशिक ने अपनी नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय हटवार, राष्ट्रीय प्रभारी एवं राष्ट्रीय संयोजक सत्यप्रकाश सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री पंकज गुप्ता, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह दुग्गल व प्रदेश महासचिव जतिन सोढी का धन्यवाद करते हुए संयुक्त रूप से कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे तथा नमो नमो मोर्चा की प्रदेश व जिले की कार्यकारिणी का भी गठन करेंगे।