-अस्पताल की तरफ से लोगों को मुफ्त बांटी गई दवाईयां
शहर के मोहल्ला मुक्तिवाड़ा स्थित सामुदायिक भवन में शनिवार को समाजसेवी बाबूलाल सैनी की पुण्यतिथि पर देव ज्योति अस्पताल की तरफ से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बीपी, शुगर, पेट व अन्य संबंधित बीमारियों की जांच के अलावा स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया गया। इतना ही नहीं अस्पताल की तरफ से मरीजों को मुफ्त में दवाईयां भी बांटी गई। इस दौरान खासकर गर्भवति महिलाओं के स्वास्थ्य की भी जांच की गई। शिविर के दौरान अनुभवी डॉक्टरों की टीम में डा. देवेन्द्र यादव, डा. ज्योति यादव, डा. रविन्द्र यादव, डा. तेज सिंह ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। वहीं शिविर में लोगों के मुफ्त में आयुष्मान भारत के कार्ड भी बनाए गए। इस मौके पर स्वर्गीय बाबू लाल सैनी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन व वार्ड पार्षद विजय राव ने कहा कि बाबू लाल सैनी ने समाज के उत्थान में काफी अहम रोल अदा किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज की भलाई के लिए लगाने का काम किया। उन्होंने कहा कि ऐसे महान समाजसेवी की पुण्यतिथि पर इस प्रकार का शिविर लगाकर देव ज्योति अस्पताल व उनके परिवार ने काफी सराहनीय कार्य किया है। इस मौके पर सैनी सभा के पूर्व प्रधान चेतराम सैनी, अशोक सैनी, अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय यादव, सचिन लखेरा, राजीव यादव, दीपक, विक्रांत, रंजनी आदि मौजूद थे।