नूंह हिंसा में अब तक 5 की मौत

पलवल में भी भड़की आग, भारी पुलिस बल तैनात


सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की रैली के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम तीन होम गार्ड मारे गए और एक पुलिस उपाधीक्षक रैंक और तीन निरीक्षकों सहित नौ अन्य पुलिस अधिकारी घायल हो गए. पुलिस टीम कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए गुरुग्राम से नूंह जा रही थी, तभी उनके वाहन में आग लगा दी गई. प्रमुख गौ रक्षक और बजरंग दल के वांछित सदस्य मोनू मानेसर की कथित उपस्थिति को लेकर तनाव चरम पर पहुंचने के बाद नूंह और गुरुग्राम में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और धारा 144 लागू कर दी गई है.

नूंह हिंसा से जल उठा पलवल, दंगाइयों ने 4 ट्रकों और झुग्गियों में लगाई आग


हरियाणा के कई इलाकों में नूंह हिंसा का असर देखा जा रहा है. अब पलवल जिले में दंगाइयों ने सामान से भरे 4 ट्रकों में आग लगा दी. यह घटना होडल से पुनहाना सड़क मार्ग पर मंगलवार सुबह हुई जबकि परशुराम कालोनी में भी दंगाइयों ने कई झुग्गियों में आग लगा दी. दमकल की गाड़ियां जब तक पहुंची तब तक झुग्गियां राख हो चुकी थीं. जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है. पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह और पुलिस फोर्स मौके पर है. उनके साथ पुलिस हेड क्वार्टर डीएसपी शाकिर हुसैन, उप मंडल अधिकारी रणवीर सिंह,तहसीलदार संजीव नागर, थाना प्रभारी महेंदर सिंह मौजूद हैं.

नूंह हिंसा मामले पर आज बजरंग दल का देशव्यापी प्रदर्शन


हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा को लेकर बजरंग दल आज देशव्यापी प्रदर्शन करेगा. यह जानकारी वीएचपी के संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने दी है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: