नृत्य मुकाबले में जियांशी ने पहला स्थान पाया व मनीषा रही दूसरे स्थान पर

जलवा डांस अकेडमी में बच्चों की नृत्य प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें हिहॉप, ब्रेक डांस, हरियाणवी धमाल, बालीवुड, भंगड़ा, शास्त्रीय नृत्य को लेकर बाल कलाकारों में कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें जियांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मनीषा व यशवी को द्वितिय स्थान के लिये संतोष करना पड़ा। दृश्य ने तीसरा स्थान पाया।  मुख्य अतिथि एडवोकेट नितेश अग्रवाल ने इन बाल कलाकारों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि नृत्य के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का सुंदर मौका है। आज टीवी शो पर बाल कलाकारों ने धूम मचा रखी है। जहां पैसा भी है और मशहूरी भी मिलती है। अकेडमी के निर्देशक परवीन ठाकुर ने कार्यक्रम में शामिल हुए बच्चों की कड़ी मेहनत की सरहना की और बताया कि हमारी अकेडमी के कलाकार प्रदेश स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना विशेष स्थान बनाया है। कार्यक्रम में बाल कलाकारों में अपना विशेष स्थान बनाया है। कार्यक्रम में बाल कलाकारों को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वीर भगतसिंह युवा दल के प्रधान दिनेश कपूर ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम आयोजकों को व कलाकरों को शानदार प्रदर्शन के लिये बधाई दी। कार्यक्रम में मु यत: पवन शर्मा, जय नारायण, रियान, चित्रांश, कमलेश कुमार, चिराग सैनी, दक्ष शर्मा, दिव्या, भावेश, गीतांश, राहुल, मनीष, कपिल, दीक्षिका, पूजा, मुस्कान, मीनाक्षी, हिंमाशु, कार्तिक व शुभम ने कार्यक्रम में सहयोग किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *