-हार-जीत की परवाह किये बिना खेल को खेलने की भावना से खेले खिलाड़ी : डा. मेहरा।
-उप विजेता टीम के पवन अंबावत रहें मैन ऑफ दी सीरीज व विजेता टीम के जयसिंह बने मैन ऑफ दी मैच।
गांव खोल में युवा क्लब द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित पांच दिवसीय नेता जी कप 2021 क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार देर शाम समापन हो गया। प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला मेजबान युवा क्लब खोल सीनीयर व जूनियर टीमों के बीच खेला गया, जिसमें युवा क्लब खोल सीनीयर की टीम ने विजेता होने का गौरव हासिल किया। विजेता व उप विजेता टीमों को समापन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डा. संजय मेहरा ने 21 हजार व 15 हजार रूपये नकद व नेता जी कप देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही प्रतियोगिता में आयोजन कमेटी सदस्य, अम्पायर, प्लेयर ऑफ दी ईयर, स्कोरर व बैस्ट वांलिटियर की भूमिका निभाने वाले युवाओं को भी विशेष रूप से स्मृति चिन्ह व नकद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पहुचनें पर ग्राम पंचायत, आयोजन समिति एवं ग्रामीणों द्वारा मुख्यातिथी डा. संजय मेहरा व अन्य सभी अतिथियों का फुलमालाओंं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. मेहरा ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलो से तन व मन दोनो ही स्वस्थ रहते हैं, इसलिए जीवन में खेलों का भी अपना एक विशेष महत्व होता हैं। उन्होने खिलाडिय़ों को हार–जीत की परवाह किये बिना खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।
मेजबान युवा क्लब सीनीयर की टीम रही विजेता
प्रतियोगिता केे फाईनल मैच में टॉस जीतकर युवा क्लब की सीनीयर टीम ने निर्धारित 10 ओवरो में 5 विकेट खोकर 100 रनों का स्कोर बनाया, जवाब में क्लब की जूनियर टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 90 रन ही बना पाई और इस तरह मेजबान सीनीयर टीम ने यह फाईनल मैच 10 रनों से जीत लिया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ दी सीरीज उप विजेता टीम के खिलाड़ी पवन अंबावत को चुना गया जिसने प्रतियोगिता में आलराउंडर प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 60 रनों का योगदान दिया व 9 विकेट भी लिऐ। इसी प्रकार मैन ऑफ दी मैच विजेता टीम के ही जयसिंह रहें, जिन्होंने 40 रनों के साथ–साथ 2 विकेट भी लिए। आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मंच संचालन करते हुए क्लब उप प्रधान विक्रम गांधी ने आए हुए सभी अतिथियों, खिलाडिय़ों एवं गांव के अन्य गणमाण्य लोगो का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मुख्य रुप से क्लब प्रधान अजीत सिंह, समाजसेवी रविन्द्र चौहान, ओमपाल सिंह, प्रदीप चौहान, मुन्ना चौहान, दीवान सिंह, विक्रम गांधी, देवीलाल, देवेन्द्र कुमार, गिरधारी लाल, रणबीर, कर्मबीर गराठी, विक्रम, आजाद सिंह, सतबीर व महेश कुमार सहित अन्य कई खेलप्रेमी भी मौजूद रहें।