निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 11 पर उनिंदा से तुर्कियावास को जाने वाले 22 फुट के रास्ते पर अंडर पास बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि जब अंडर पाास की स्वीकृति नहीं मिलती है तब तक ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। अक्टूबर माह में इसी स्थान पर पुल बनवाने की मांग को लेक र धरना प्रदर्शन करने पर अंडर पास बनवाने का ठोस आश्वान के बाद अंडर पास का नहीं बनना ग्रामीणों के साथ धोखा हैं। शिशपाल ठेकेदार ने जब तक मांग को पूरा नहीं किया जात है शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन जार रहेगा। लेकिन अक्टूबर माह में हमारे धरने प्रदर्शन को खत्म करवान गलत था ,अगर पुल नहीं बनना था तो हमे क्यों आश्वासन दिया। ग्रामीणों को रोड के दूसरी ओर जाने के लिए 2 किमी. विपरित दूरी तय करनी पड़ेगा। इस मौके पर हरीराम, राजेंद्र वैध, हनुमान नम्बरदार, ओमप्रकाश, प्रभुदयाल, धुरेंद्र पाल, निर्मला वैरागी, राजेंद्र, कंवर सिंह, पंच गजराज, धर्मपाल, लीलराम मिस्त्री, रतन महाश्य, रामुतार, सुभाष, अनिल आदि मौजूद रहे।