सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हटाए गए हरियाणा में सरकारी स्कूलों में कार्यरत ड्राईंग कला के कार्यरत अध्यापकों ने कोसली में पूर्व संसदीय सचिव एवं जेजेपी की वरिष्ठ नेता अनिता यादव को ज्ञापन सौंपा। अध्यापकों ने कहा कि उनका चयन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के तहत हुआ था। अगर उनकी चयन प्रक्रिया में कोई कमी थी तो इसके लिए आयोग पूरी तरह से जिम्मेदार है। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्हें ऐसी स्थिति में हटाया गया है जब उनकी उम्र 40 पार हो चुकी है और वे अन्य दूसरा कार्य भी नहीं कर सकते। बर्खास्त अध्यापकों ने अनीता यादव से अपील की है कि वे उनकी पीड़ा को सरकार तक पहुंचाए। अनिता यादव ने कहा कि वे इस बारे में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को अवगत कराएगी।