न्यू ईरा पब्लिक स्कूल में हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

गांव गुजरवास स्थित न्यू ईरा पब्लिक स्कूल में प्रतिभा विकास कार्यक्रम के तहत फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमें बच्चों का जोश देखते ही बन रहा था। लॉकडाउन  के बाद स्कूल खुलने के उपरांत बच्चों में जो जोश दिख रहा है वह काबिले तारीफ है और इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने इसे स्पष्ट दर्शाया। विविध रूपों में जैसे सैनिक, खिलाड़ी, महात्मा गांधी, डॉक्टर, वकील, झांसी की रानी, इंजीनियर, हरियाणवी पहनावा, किसान, अब्दुल कलाम, मोदी जी को दर्शाती ड्रेस में अपनी भागीदारी दी। कुछ बच्चों ने तो कोरोना वॉरियर्स, व पानी बचाओ, पेड़ उगाओ, म्हारी धरती म्हारी जिम्मेदारी जैसे संदेश भरे चित्रण से उपयोगी संदेश भी दर्शाए। इस प्रकार जैसे विभिन्न रूपों में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जैसे जान ही डाल दी। उक्त प्रतियोगिता में पहली से तीसरी कक्षा के ग्रुप में आराध्या नाहड़ ने प्रथम, हर्षिल ने द्वितीय जबकि हिमांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चौथी से पांचवी के ग्रुप में दिव्या कारोली व पीयूष कोसली ने संयुक्त रूप से प्रथम, भूमिका जुड्डी व उत्तम छितरौली ने द्वितीय, वर्षा व सारिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ ग्रुप में  छात्रा विनीता, मेघना व खुशी ने प्रथम जबकि अन्नू, शौर्यन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महक, पारस और प्रियंका लुखी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समन्वयक कांता यादव व निहाल सिंह ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। प्राचार्या शारदा यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों और अध्यापकों को बधाई दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *