बेटे भाग्य से होते हैं पर बेटी सौभाग्य से होती हैं बेटा अंश हैं तो बेटी वंश हैं, बेटा आन हैं तो बेटी शान हैं
लक्ष्मी का वरदान हैं बेटी, धरती पर भगवान हैं बेटी
पंजाबी बिरादरी ने रेवाड़ी शहर के जरूरतमंद परिवारों के लिए एक योजना को शुरू किया हैं। इस योजना का नाम एक नई पहल कन्यादान रखा हैं।
इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों की 11 बेटियों का सामूहिक विवाह करना हैं। पंजाबी बिरादरी रेवाड़ी इस योजना के तहत जरूरतमंद परिवार की बेटियों के विवाह का पूरा खर्च बिरादरी करेगी, 11 बेटियों की शादी पंजाबी बिरादरी रेवाड़ी द्वारा 13 अप्रैल वैसाखी पर्व पर सामूहिक करवाई जाएगी।
कन्यादान योजना का उद्देश्य सर्वसमाज के जरूरतमंद और आर्थिक स्थिति से कमजोर 11 परिवारों की 11 बेटियों के विवाह का खर्च वहन करना है। यह योजना सिर्फ आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की बेटियों के लिए है।
उपरोक्त आश्य की जानकारी पंजाबी बिरादरी रेवाड़ी के प्रधान प्रेमनाथ गेरा ने देते हुए बताया कि हमने सभी साथियों और समाज के प्रबुद्ध लोगो के साथ मिलकर इस अनूठी पहल को अमली जामा पहनाने का बीडा उठाया है। कोई भी जरूरतमंद परिवार निसंकोच पंजाबी बिरादरी रेवाड़ी का सहयोग प्राप्त कर सकता है कोई परिवार अपने आप को अकेला महसूस ना करें पंजाबी बिरादरी रेवाड़ी के सेवक आपकी सेवा में सदैव हाजिर है
परिवार को रिश्ता ढूंढना व उसकी जाँच स्वयं करनी होगी
आप रजिस्ट्रेशन के लिए हमें फोन पर भी संपर्क कर सकते हैं
प्रेम नाथ गेरा (प्रधान पंजाबी बिरादरी रेवाड़ी) 9416183790,
अभिषेक झांम्ब 9215952159,
नरेन्द्र सहगल 9812124600
सरदार प्रीतपाल सिंह 9416890617,
अनिल अरनेजा 9416313392,
नम्रता सचदेवा 9813482823,
सुरेखा धींगरा 7988708556,