400 विवाह योग्य युवक- युवतियां जीवन साथी के लिए आए, सभी ने सराहा
सर्कुलर रोड स्थित पंजाबी धर्मशाला में रविवार को पंजाबी समाज के विवाह योग्य युवक–युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस सम्मेलन में 400 पंजाबी समाज के विवाह योग्य युवक–युवतियों के पंजीयन हुए। इसमें से कुछ प्रतिभागियों ने मंच पर पहुंचकर बेबाकी के साथ अपना परिचय दिया, वहीं कुछ प्रतिभागियों का परिचय आयोजकों ने कराया। इस दौरान प्रतिभागी की फोटो, नाम, पता, गोत्र सहित सभी जानकारी बताई जा रही थी। इस परिचय सम्मेलन में अनेक स्थानों से पंजाबी समाज के विवाह योग्य युवक–युवतियों और परिजनों ने भाग लिया। इस दौरान कई डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, वकील, उच्च शिक्षित, बैंक कर्मचारी, सर्विसपेशा, बिजनेसमैन शामिल हुए। मंच पर परिचय देने वाले युवक–युवतियों ने अपनी पसंद नापसंद बताई। पूरा हॉल खचाखच भरा हुआ था। बाहर लगे स्टॉल के आसपास भी लोग परिचय लिस्ट पलटते नजर आए। इसी प्रकार कई लोग आपस में बातचीत करते हुए भी नजर आए। रेवाड़ी पंजाबी समाज के प्रधान प्रेमनाथ गेरा ने बताया कि सम्मेलन के दौरान कई परिवारों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ है। इस तरह का सम्मेलन आगे भी जारी रहेगा।
इस मौके पर विशेष अतिथि फरीदाबाद से युधिष्ठिर आहूजा, झज्झर से डॉ शंकर ग्रोवर, मियांवाली बिरादरी गुरुग्राम से राम पिपलानी उपस्थित रहे। पंजाबी बिरादरी रेवाड़ी के प्रधान प्रेमनाथ गेरा,किशन लाल मेहता,अभिषेक झांम्ब, नरेंद्र सहगल, पवन धमीजा,महेंद्र चक्रवर्ती, हरीश मलिक, सुरेन्द्र खुराना,अनिल अरनेजा,सुरेखा धींगरा, नम्रता सचदेवा,सुचित्रा चांदना,दिलबाग राय धींगरा,राज कुमार गेरा,दिनेश कपूर,किशोरी नंदवानी,अशोक तनेजा,पप्पा टक्कर,जिम्मी सचदेवा,किशोर सरपंच,संजय चांदना समेत अनेक सदस्यों ने विशेष भूमिका निभाईं।