पतजंलि योगपीठ की निष्काम सेवा साधना के 26 वर्ष होने पर बच्चों के साथ किया हवन यज्ञ

भारत स्वाभिमान न्यास पतजंलि योगपीठ का 26वा स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 19 एसएन झुग्गी झोपड़ी स्कूल में बच्चों के साथ रेजांगला पार्क में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप डागर युवा भारत राज्य प्रभारी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक यज्ञ में आहुति डालकर किया गया। यज्ञब्रह्मा के रूप में रामतीर्थ शास्त्री ने यज्ञ करवाया। कार्यक्रम में प्रदीप डागर ने कहा कि आज योग को जन जन तक पहुचाने में पतजंलि योगपीठ की अह़म भूमिका है। बाबा रामदेव ने योग को जनांदोलन बनाया। तथा स्वदेशी नीतियों से ही भारत फिर से सोने की चिड़िया बन सकता है तथा विश्वगुरु बन सकता है। पतजंलि योग समिति जिला प्रभारी मास्टर दयाराम आर्य ने पतजंलि योगपीठ की विश्वव्यापी सेवाओ के बारे में बताते हुए कहा कि पतजंलि योगपीठ के मध्यम से योग, आयुर्वेद, स्वदेशी क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए तिरपाल व दरी भेंट की गई।इस मौके पर भारत स्वाभिमान न्यास जिला प्रभारी युद्धवीर, महिला प्रभारी कांता, संगठन मंत्री गीता, महिला तहसील प्रभारी रेवाडी कविता, बावल प्रभारी बहन सरोज, भारत स्वाभिमान बावल प्रभारी ओमप्रकाश गाँधी, तहसील प्रभारी रामनिवास आर्य, युवा भारत राज्य मीडिया प्रभारी मोहित आजाद, आनंद डागर, महेश, सुशीला, स्कूल अध्यापिका मैडम मेहता व अन्य स्टाफ सहित सभी बच्चों ने भाग लिया।