पत्रकार पर फरसे से हमला करने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

थाना खोल डहीना चौकी पुलिस ने पत्रकार पर फरसे से हमला करके घायल करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव जैनाबाद निवासी राहुल, मोहित व शुभम के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया की शिकायतकर्ता पत्रकार संजय कुमार पुत्र श्रीराम निवासी जैनाबाद ने पुलिस को शिकायत दी थी कि मैं पेशे से पत्रकार हू और जैनाबाद में अखबार सप्लाई का काम करता हू। 19 अप्रैल कि प्रातः मैं अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर अखबार लाने के लिए घर से डहीना बस स्टैण्ड जाने के लिए निकला था। रास्ते में प्राईमरी स्कूल जैनाबाद के पास चार आदमी खड़े थे, जिनमे से एक ने मुझे डहीना चलने के लिए इशारा किया लेकिन मैने मोटरसाईकिल नही रोकी। तब मै डहीना फाटक के पास पहुचां तो पीछे से एक मोटरसाईकिल आई जिस पर चार लडके सवार थे। जिनमे से दो लड़को ने अपने हाथ मे लिए हुए फरसे से मुझ पर हमला कर दिया। जिसमे राहुल पुत्र सुभाष निवासी गावं जैनाबाद, मोहित पुत्र रतिराम गाँव जैनाबाद व दो अन्य नामालूम शामिल थे। उन्होंने मुझे मारते समय जातिसूचक शब्द भी कहे तथा इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर वहाँ से भाग गए। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। जाँच के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों राहुल पुत्र सुभाष, मोहित पुत्र रतिराम उर्फ छोटू, शुभम पुत्र तुलसीराम उर्फ बबलू निवासी जैनाबाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी शुभम को एक अन्य मामले मे भी गिरफतार करके उससे चोरी की गई मोटरसाईकिल भी बरामद की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *