रणघोष अपडेट. देशभर से
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परमवीर चक्र से सम्मानित 21 सैनिकों के नाम पर अंडमान निकोबार के 21 द्वीपों के नाम रखेंगे.23 जनवरी को पराक्रम दिवस पर पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.इस मौक़े पर पीएम मोदी नेताजी सुभाषचंद्र बोस को समर्पित नेशनल मेमोरियल का भी उद्घाटन करेंगे. 23 जनवरी को नेताजी बोस की जयंती होती है.अंडमान में पर्यटकों के बीच मशहूर रॉस आइलैंड का नाम भी बदलकर सुभाष चंद्र बोस के नाम पर रखा जाएगा. इसके अलावा जिन 21 द्वीपों का नाम रखा जाएगा, वो अब तक अनाम थे.सबसे बड़े दो द्वीपों का नाम पहले और दूसरे परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा और करम सिंह के नाम पर रखा जाएगा.
वो 21 परमवीर चक्र से सम्मानित सैनिक, जिनके नाम पर होगा द्वीपों का नामकरण
मेजर सोमनाथ शर्मा
सूबेदार एवं हनी कैप्टन करम सिंह
रामा रघोबा राणे
नायक जादूनाथ सिंह
कंपनी हवलदार मेजर पीरू सिंह
कैप्टन जीएस सलारिया
लेफ्टिनेंट कर्नल धन सिंह थापा
सूबेदार जोगिंदर सिंह
मेजर शैतान सिंह
अब्दुल हामिद
लेफ्टिनेंट कर्नल बुरज़ोर्जी तारापोर
लांस नायक अल्बर्ट इक्का
मेजर होशियार सिंह
अरुण खेत्रपाल
फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह
मेजर रामास्वामी परमेश्वरन
सूबेदार बाना सिंह
कैप्टन विक्रम बत्रा
लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे
सूबेदार मेजर संजय कुमार
सूबेदार मेजर रिटायर्ड ज्ञानेंद्र योगेंद्र सिंह यादव