–परियोजना निदेशक डॉ राकेश गुप्ता ने रेवाडी जिला के कार्यो की सराहना की
मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ राकेश गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ई-ऑफिस कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग 9 फरवरी तक ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य करें तथा कार्यालयों में सभी फाईल ई-आफिस के माध्यम से ही चले। एडीसी राहुल हुड्डïा ने डॉ राकेश गुप्ता को बताया कि रेवाड़ी जिले में उपायुक्त कार्यालय की सभी फाईल ई-आफिस के माध्यम से शुरू हो चुकी है तथा अन्य कार्यालयों में भी इसका कार्य शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एसडीएम कार्यालय में ई-ऑफिस के माध्यम से कुछ कार्य शुरू हो चुके है। सभी विभाग ऑन मोड में है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को इस बारे ट्रेनिंग करा दी गई है। परियोजना निदेशक ने वीसी में सरल पोर्टल की समीक्षा करते हुए कहा कि रेवाड़ी जिला अन्तोदय सरल पोर्टल पर अच्छा कार्य कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने पीसी-पीएनडीटी की समीक्षा करते हुए कहा कि पीएनडीटी के तहत रेड के कार्यो में तेजी लाएं तथा आगरा रेड के स्टेटस के बारे में सीएमओ से जानकारी ली कि अब तक इसका फोलोअप क्यों नहीं हुआ। सीएमओ ने बताया कि इसके लिए हम सम्पर्क में है। डॉ राकेश गुप्ता ने इसके उपरांत सीएम विंडो, वन स्टॉप सैंटर व सक्षम की प्रगति की भी समीक्षा की।इस अवसर पर सीएमजीजीए डॉ मृदूला सूद, सीटीएम रोहित कुमार, डीएसपी मौहम्मद जमाल, जिला न्यायवादी हरपाल सिंह, सीएमओ डॉ सुशील माही, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, डीआईओ सुनील कुमार, पीओआईसीडीएस संगीता, डीसीपीओ दीपिका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।