अन्तोदय सरल पोर्टल पर रेवाडी जिला प्रथम स्थान पर
परियोजना निदेशक डॉ राकेश गुप्ता ने रेवाडी जिला के कार्यो की सराहना की
मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ राकेश गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ई–ऑफिस कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि ई–ऑफिस के कार्य को निर्धारित तिथि तक पूरा करे तथा कार्यालयों में सभी फाईल ई–आफिस के माध्यम से ही चले। नगराधीश संजीव कुमार ने डॉ राकेश गुप्ता को बताया कि रेवाड़ी जिले में उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय की सभी फाईल ई–आफिस के माध्यम से शुरू हो चुकी है तथा अन्य कार्यालयों में भी जल्द ही इस कार्य को शुरू करवा दिया जाएगा। परियोजना निदेशक ने वीसी में सरल पोर्टल, सीएम विंडो व ई–टिकटिंग की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि रेवाड़ी जिला अन्तोदय सरल पोर्टल पर अच्छा कार्य कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। उसके लिए जिला प्रशासन बधाई का पात्र हैं। उन्होंने कहा कि ई–टिकटिंग रैंक के तहत भी जिले में अच्छा कार्य किया जा रहा हैं । इस अवसर पर सीएमजीजीए डॉ मृदूला सूद, डीआईओ सुनील कुमार सहित अन्य अध्किारी उपस्थित रहें।