पर र्चिंतन की बजाय निजचिंतन पर ध्यान दे : रजनी गर्ग

गर्भोत्सव संस्कार एवं नूतन योग क्रियाओं के जरिये संस्कारित स्वस्थ शिशु के सपने होंगे साकार


रणघोष अपडेट. रेवाड़ी


सिजेरियन डिलीवरी के बढ़ते मामलों के बीच ललिता मेमोरियल टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर एवं अस्पताल की ओर से नार्मल डिलीवरी एवं संस्कारित स्वस्थ शिशु को समर्पित विशेष अभियान में आयोजित लायनस क्लब के गर्भोत्स्व संस्कार समारोह में रजनी गर्ग धर्मपत्नी उपायुक्त ने कहा कि वर्ष 2023 में गर्भोत्सव संस्कार एवं नूतन योग क्रियाओं के जरिये संस्कारित स्वस्थ शिशु के सपने अब बखूबी साकार होंगे । मुख्य अतिथी डाक्टर सुरेंद्र यादव मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेवाडी ने कहा कि विगत में संचालित ललिता मेमोरियल टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के ऐसे ही पायलट प्रोजेक्ट के सकारात्मक नतीजे सामने आने लगे हैं । उन्होंने आगे कहा कि गर्भावस्था के दौरान महिला को कराईं जाने वाली हर गतिविधि , आसपास के वातावरण एवं उपचार का सीधा प्रभाव उसके बच्चे पर जीवनभर देखा जा सकता है । इसलिए संस्कारित स्वस्थ शिशु की उत्पत्ति में गर्भोत्स्व संस्कार एवं कराईं जानेवाली उपयोगी योग क्रियाओं सहित दिये जाने वाले समुचित उपचार का विशेष महत्व है । मुख्य अतिथी रजनी गर्ग ने कहा कि ललिता मेमोरियल टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर एवं अस्पताल में संस्कारित स्वस्थ शिशु पैदा करने की दिशा में लगातार काम कर रहा है । उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सिलसिले में भविष्य में और भी शानदार नतीजे सामने आएंगे । इस मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. जीडी मित्तल ने कहा कि सामाजिक सरोकारों का ध्यान रखते हुए मेडिकल साइंस से मरीजों , खासकर गर्भवती महिलाओं को अच्छे से अच्छे परिणाम देना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है । डॉक्टर सीमा मित्तल ने मोजूद गर्भवती महिलाओं को बताया कि विगत में चलाए गए गर्भोत्सव संस्कार एवं योग क्रियाओं से संस्कार स्वस्थ शिशु पैदा होने के अच्छे नतीजे सामने आए हैं , जिससे प्रेरित होकर अब पूरा वर्ष नॉर्मल डिलीवरी पर केंद्रित रहेगा । इस गर्भोत्स्व संस्कार समारोह में लायनेस क्लब , डॉक्टर्स फॉर सोसाइटी के सदस्यों ,निर्मल यादव,अनुजा ,शारदा,शिवानी ,संजीता यादव ,अनामिका पाठक ,अस के पाठक सहित अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: