पहली बार एक दिन में भारत के 3 लाख लोगों को लगा कोरोना टीका, यूके-यूएस से कहीं ज्यादा

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को पहली बार भारत में एक दिन के अंदर तीन लाख लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कुल 13 लाख 90 हजार 592 लोगों को कोरोना का टीका दिया जा चुका है। यह अमेरिका, यूके और फ्रांस जैसे देशों की तुलना में भी कहीं ज्यादा है।
भारत ने दो वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देते हुए अपने टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। भारत में लोगों को कोवैक्सीन और कोविशील्ड टीका दिया जा रहा है। कोवैक्सीन को भारत बायोटेक ने बनाया है तो वहीं ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका की कोविशील्ड वैक्सीन को भारत में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने बनाया है। भारत दवाई बनाने के मामले में दुनिया के सबसे बड़े देशों में शामिल है। दुनियाभर में उन देशों की संख्या भी बढ़ती जा रही है जो भारत से वैक्सीन की वैक्सीन मंगवाना चाहते हैं। इससे पहले भी भारत ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए कई देशों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन, रेमेडेसिविर और पैरासिटामोल टैबलेट्स भिजवाई हैं।
फिलहाल देश में कोरोना के 1 करोड़ 6 लाख 39 हजार 684 कुल केस हैं और अभी तक कोरोना ने भारत में 1 लाख 53 हजार 184 लोगों की जान ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *