पहली से आठवीं कक्षा के दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम सतत एवं समग्र मूल्यांकन और मंथली टेस्ट अवसर ऐप के जरिए होंगे। फिलहाल शिक्षा निदेशालय ने यह फैसला लिया है कि पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम (ऑनलाइन पेपर) से या एजुसेट के जरिए ही पढ़ाई करवाई जाएगी। अवसर मतलब अवसर ऐप से इन कक्षाओं की रेगुलर पढ़ाई के साथ साथ मूल्यांकन हेतु मंथली टेस्ट भी करवाए जाएंगे।यह मंथली टेस्ट जनवरी के महीने के पहले सप्ताह में आरंभ हो जाएंगे।
अवसर ऐप का इस्तेमाल करवाने की जिम्मेदारी अध्यापकों पर—
शिक्षा निदेशालय ने पहली से आठवीं कक्षा के प्रत्येक विद्यार्थी को अवसर ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाने और इसका रेगुलर इस्तेमाल करवाने के लिए सभी अध्यापकों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। इसके लिए सभी टीचर्स को विद्यालय में प्रतिदिन उपस्थित होना होगा। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को अब तक कराए गए सिलेबस के बेस पर सीसीई का कार्य और स्किल पासबुक का अघतन करना होगा। सर्दी के मौसम में ठंड बहुत बढ़ गई है. इसके चलते स्कूल का समय सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा।
निर्धारित किया स्कूल खुलने और बंद होने का समय—
शिक्षा निदेशालय की ओर से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र जारी किया गया है। इस पत्र में बताया गया है कि वर्तमान में सभी स्कूल सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक खोले जाएंगे।सभी स्कूल अध्यापकों को सुबह 9:45 तक स्कूलों में पहुंच जाना अनिवार्य है और दोपहर बाद 1:30 बजे तक स्कूल में रहना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त यदि विद्यार्थी अवसर ऐप का सही प्रकार से इस्तेमाल नहीं करते तो इसके लिए स्कूल के प्रिंसीपल जिम्मेदार होंगे।
अवसर ऐप को लेकर सभी स्कूल है गंभीर -रामअवतार शर्मा–
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी राम अवतार शर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि शिक्षा निदेशालय की ओर से इस प्रकार का एक पत्र जारी हुआ है। उन्होंने कहा कि अवसर ऐप पर कार्य को लेकर सभी स्कूल बहुत गंभीर हैं।