रेवाड़ी निवासी सुनैना यादव ने प्रथम प्रयास में यूजीसी द्वारा कंप्यूटर साइंस में जेआरएफ. व नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की। किशनलाल पब्लिक कॉलेज से 2019 में बीसीए करके एसजीटी. यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम से एम.सी.ए.(लेटरल एन्ट्री) कर रही सुनैना यादव ने अपनी सफलता का श्रेय सर्वप्रथम माता सुनीता यादव व पिता जगदीश चंद्र के साथ गुरु हरभजन सिंह व अदिति शर्मा को दिया जिन्होंने हमेशा उसका उत्साहवर्धन किया और सही मार्ग पर चलने की सीख दी। जिनकी प्रेरणा व मार्गदर्शन में वह अनुशासित व नियमित अध्ययन कर पाई।