पानीपत जिले में उत्कृष्ट योगदान देने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया

मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने जिले के गैलेन्ट्री अवार्ड विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले जिले के व्यक्तियों को भी सम्मानित किया। मुख्य सचिव विजय वर्धन ने जिला पानीपत के गैलेन्ट्ररी अवार्डियों को  सम्मानित किया जिनमें हवलदार राजबीर सिंह(एसएम)गांव माण्डी, हनि कैप्टन जोगिन्द्र सिंह  (एसएम) गांव आट्टा, उप /हवलदार रघबीर सिंह (एसएम)गांव नौल्था, राजबीर सिंह(एसएम)गांव थिराना के परिजनों को सम्मानित किया। इसी प्रकार उन्होंने विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों में  जिला राजस्व विभाग के प्रोग्रामर सुरेन्द्र कुमार, सिविल सर्जन डॉ0 संतलाल वर्मा, जिला के नागरिक अस्पताल से डॉ0 सुधीर बत्रा, किसान  डॉ0 जयपाल तंवर, जिला शिक्षा विभाग के दीपाली जिग्यासा को, कबड्डी खिलाड़ी साक्षी कुमारी, राजस्व विभाग के कवि गांव के पटवारी शैलेन्द्र आहूजा, सरपंच सनौली कलां की निशा देवी, उपायुक्त कार्यालय के कम्पयुटर आप्रेटर निखिल शर्मा,सहायक सुरेन्द्र कुमार को, पटवारी तहसील पानीपत के सुधान्शु, खण्ड समन्वयक रणसिंह वर्मा को, स्टेशन अधीक्षक धीरज कपूर, खनन अभियान के माधवी गुप्ता, छात्रा शिवानी, सदस्य बाल भवन प्रदीप रेढू, ग्राम सचिव  कुलदीप त्यागी, उपमण्डल अभियंता रामपाल सिंह, ग्राव सचिव मडलौडा सुरेश, निरीक्षक सीआईए-3 अनिल कुमार, निरीक्षक सीआईए-1 राजपाल, उपनिरीक्षक थाना सैक्टर 13-17 विरेन्द्र, सहायक उपनिरीक्षक सीआईए-2 राजेन्द्र सिंह, सीआईए-3 सिपाही डिम्पी/132, चौकी असंध रोड पानीपत से सिपाही संजय/137 सिपाही रामराज/289, पुलिस प्रवक्ता पानीपत सिपाही नरेन्द्र/1484, सीआईए-3 महिला सिपाही सविता/155, सीआईए-2 से सिपाही हबीब/660, सीआईए-2 से ही सिपाही प्रदीप/1546, सीआईए-1 से सिपाही गोपाल/ 1671, महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन पानीपत के विकास नरवाल, निजि सहायक कवल जीतसिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक सुधीर कुमार, कम्पयुटर लिपिक विक्रम राणा, रिफाईनरी से जे0सी0 सिकंदर, मिसेज इंडिया 2020 से प्रियंका जुनेजा, कार्यवाही समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी ममता प्रमोद कुमार, ग्राम सचिव नीरज कुमार, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग(भवन एवं सडक़े) अजीत सिंह, समाज सेवी संस्था से स्माइल पाउंडेशन सोसाइटी, एनिमल सेविअर वेलफेयर सोसाइटी श्री रामा कृष्णा चैरिटेबल ट्रस्ट को, दादा लख्मीचंद कला विकास मंच से सीमा जून, सहायक पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, नगर निगम से लेखाकार अजय कुमार, सहायक धर्मवीर सहायक गुरमीत और नगर निगम से ही कनिष्ठ अभियंता अजय छौक्कर को भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *