पानीपत में चक्का जाम से निपटने के लिए जगह जगह तैनात होंगे डयूटी मैजिस्ट्रेट

जिलाधीश धर्मेन्द्र सिंह ने किसान यूनियन द्वारा शनिवार 6 फरवरी को चक्का जाम के आह्वान के दृष्टिगत दण्ड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 22(1) व 23(2) के तहत  कानून एवं शांति स्थापित करने के लिए डयूटी मजिस्टे्रट लगाए हैं।  आदेशानुसार चांदनी बाग थाना क्षेत्र में हरियाणा राज्य कृषि विपणन केन्द्र के कार्यकारी अभियंता विनय रावल, थाना सदर क्षेत्र में जिला बागवानी अधिकारी महाबीर सिंह, सिटी थाना क्षेत्र में जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता राजेश कौशिक, किला थाना क्षेत्र में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रिय अधिकारी कमलजीत सिंह, सैक्टर 13-17 में डीटीपी धीरेंद्र सिंह, मॉडल टाऊन थाना क्षेत्र में पशुपालन विभाग के उपनिदेशक संजय अंतिल, थाना समालखा में समालखा के नायब तहसीलदार अभिमन्यु, थाना सनौली में आईटीआई के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार, थाना बापौली क्षेत्र में पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा, इसराना क्षेत्र में बीडीपीओ इसराना जितेन्द्र कुमार, मडलौडा थाना क्षेत्र में मडलौडा के तहसीलदार जयसिंह, सैक्टर 29 में उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा, रेलवे स्टेशन परिसर में सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेश सैनी को डयूटी मैजिस्ट्रेट लगाया गया है। एसडीएम पानीपत व समालखा अपने-अपने एरिया के ओवरऑल इन्चार्ज होंगे और एडीसी पानीपत पूरे जिला के ओवरऑल इन्चार्ज होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *