जिला सामान्य अस्पताल सहित जिला के 12 स्थानों पर सोमवार को कोरोना टीकाकरण दिवस का आयोजन किया गया। सामान्य अस्पताल में उपायुक्त धर्मेन्द्र्र सिंह और जिला पुलिस अधीक्षक शशांक सावन कुमार और एडीसी डॉ0 मनोज कुमार ने स्वयं को टीका लगवाकर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। टीकाकरण दिवस पर हरियाणा प्रदेश में 50 हजार व्यक्तियों को तथा पानीपत में 1600 व्यक्तियों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सिविल सर्जन डॉ.संतलाल वर्मा ने कोरोना टीकाकरण दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर बताया कि कोरोना का भारत में बनाया गया टीका पूरी तरह सुरक्षित है। कोरोनारोधी टीका लगने के कुछ दिन बाद दूसरा टीका लगाया जाता है। पानीपत जिला में इस अभियान के दौरान पहले चरण में 10 हजार अधिकारियों व कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पानीपत जिला के 12 अस्पतालों में टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए गए हैं जिनमें सामान्य अस्पताल पानीपत, पुलिस लाईन डिस्पेंसरी सिवाह, सामान्य अस्पताल समालखा, एनसी मेडिकल कॉलेज इसराना, सीएचसी मडलौडा, अर्बन हैल्थ सेंटर सैक्टर-25 पानीपत, प्रेम अस्पताल व महाराजा अग्रसेन अस्पताल पानीपत में भी केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा आईओसी रिफाईनरी अस्पताल, छाबड़ा अस्पताल असंध रोड़, रविन्द्र अस्पताल मॉडल टाऊन और पार्क अस्पताल सिवाह में भी टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इस समय जिला में सरकारी चिकित्सकों की संख्या 150 है। इसके अलावा लैब टैक्रीशियन, फार्माशीष्ठï व अन्य स्टाफ की संख्या 2500 है तथा आईएमए के 310 डॉक्टर है। जिला में 150 क्लीनिक व अस्पताल है। इसके अलावा 1930 पुलिसकर्मी व 280 होमगार्ड जवान है। इसके अलावा 924 आशावर्कर तथा 1030 आंगनबाड़ी वर्कर हैं और सरकारी व नीजि अस्पतालों के कर्मचारियों को मिलाकर 10 हजार फ्रंटलाईन कर्मचारियों की सूची तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि वैक्सिन को सुरक्षित रखने के लिए जिला अस्पताल में पूरी व्यवस्था की जा चुकी है।