पानी की हर बूंद कीमती, इसकी गुणवता की जांच जरूरी: इंद्रजीत

जल जीवन मिशन व जल शक्ति अभियान के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की ओर से जिले में पेयजल की गुणवत्ता जांचने के लिए 1 जुलाई से वाटर टैस्टिंग मोबाइल वेन गांव गांव जाकर पानी की कैमिकल जांच कर रही है। इसी कड़ी में आज मोबाइल वैन ने नांगलचौधरी की ग्राम पंचायतों का दौरा किया। यह जानकारी देते हुए जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने बताया कि मोबाइल वेन के माध्यम से एक दिन में 7 ग्राम पंचायतों के पेयजल की जांच की जाती है। नांगल चौधरी के तोताहेड़ी, सिलारपुर, इकबालपुर नंगली, मोहनपुर, मोहबतपुर भुंगारका, मुलौदी, नेहरू नगर व खातोली जाट ग्राम पंचायतों में जाकर मौके पर वाटर की जांच की गई। ग्राम जल एवं सीवरेज समिति अध्यक्ष व सरपंच मुकेश देवी ने गांव इकबालपुर नंगली में वाटर टैस्टिंग मोबाइल वेन का स्वागत किया व ग्रामीणों को पेयजल की गुणवता के बारे में जागरूक भी किया। बीआरसी इंद्रजीत ने ग्रामीणों को जल संरक्षण के साथ जल शक्ति अभियान के तहत वर्षा जल के संचयन की जानकारी प्रदान की। इस मौके पर एकता जेई, लैब असिस्टैंट सन्नी, कैमिस्ट शाहिल परूथी, बीआरसी इंद्रजीत, दीपक कुमार, अमरसिंह मेहरियां, सरोजबाला पंच, राजपाल, शेरसिंह, संजय, अशोक, अश्विनी, सक्षम युवा रजनीश व शिल्पा मौजूद रहे। जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने बताया कि वाटर टैस्टिंग मोबाइल वेन 6 जुलाई से अटेली खंड की ग्राम पंचायतों में मौके पर जाकर पीने के पानी की कैमिकल जांच करेगी। 6 जुलाई को सराय बहादुर नगर, बाछौद, मिर्जापुर, कुंजपुरा, भीलवाड़ा, श्यामपुरा व ताजपुर ग्राम पंचायतों के नलकूपों के पानी की कैमिकल जांच करेगी। जिसमें मुख्यत 9 प्रकार के तत्व जांचे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: