गांव कनुका, बधराना में जिला पार्षद नीतू चौधरी ने विकास कार्यों का उद्घाटन किया। जिला पार्षद ने कहा कि भाजपा सरकार में गांवों का सबसे ज्यादा विकास कार्य हुए हैं। यह सब पढ़ी लिखी पंचायत का कमाल है। इस मौके पर गांव बधराणा में सरपंच सुमन देवी,बाबू दान सरपंच,प्रेम,बंसी राम,,हरविंदर सिंह समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे।