पाली अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर महिलाओं ने संभाला मोर्चा

इनेलो ने दिया समर्थन, 14वें दिन में प्रवेश हुआ धरना


पाली अंडरपास संघर्ष समिति द्वारा पाली में अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर दिया जा रहा धरना 14वें दिन में प्रवेश कर गया। अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर अब महिलाओं ने भी मोर्चा संभाल लिया है और धरने पर महिलाओं की संख्या बढऩे लगी है। 

समिति प्रधान ओमप्रकाश यादव की अध्यक्षता में चल रहे धरने में अब आसपास के ग्रामीणों की भीड़ भी जुटने लगी है। मंगलवार को   पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव व विधायक चिरंजीव राव ने अपना व कांग्रेस पार्टी का समर्थन धरने को दिया व ग्रामीणों की इस मांग को जायज ठहराया। बावल विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ इनेलो नेता संपतराम डहनवाल व युवा नेता एडवोकेट नीरज डहनवाल ने अपना व इनेलो पार्टी की तरफ से पूर्ण समर्थन इस धरने को दिया। इनेलो नेता संपतराम डहनवाल ने कहा कि पाली में अंडरपास का निर्माण बहुत जरुरी है, क्योंकि अगर यहां अंडरपास का निर्माण नहीं हुआ तो ग्रामीणों को भारी परेशानी से गुजरना पड़ेगा। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से मांग की कि अविलंब गांव पाली में अंडरपास का निर्माण करवाया जाए। युवा नेता एडवोकेट नीरज डहनवाल ने कहा कि इनेलो पार्टी इस धरने का पूर्ण समर्थन करती है।

उधर, एम्स संघर्ष समिति ने भी इस धरने को अपना समर्थन दिया। समिति अध्यक्ष श्योताज सिंह, मा. लक्ष्मण सिंह अहरोद, भारत मास्टर, ओमप्रकाश सैन व पवन किराड़ धरने पर पहुंचे और इस मांग को जायज ठहराते हुए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व सहकारिता मंत्री डा. बनवारीलाल से इस मांग को जल्द पूरा करवाने की मांग की। धरने पर बैठे ग्रामीणों ने कहा कि गांव में महिला कालेज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सीनियर सैकेंडरी स्कूल आदि संस्थाएं हैं और किसानों को खेतों में भी आना-जाना पड़ता है। अगर इस अंडरपास का निर्माण नहीं हुआ तो स्कूल-कालेज जाने वाली छात्राओं को बड़ी परेशानी होगी। खेतों में जाने वाली महिलाओं को परेशानी होगी। इतना ही नहीं इस अंडरपास के निर्माण न होने से आसपास के ग्रामीण भी परेशानी को झलेंगे। उधर, धरने में अब आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुटने के साथ-साथ महिलाओं की भारी संख्या जुटने से उक्त मांग को मजबूती मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *