11 फरवरी को राव इंद्रजीत सिंह से मिलेगी समिति, 21 फरवरी को होगी भूख हड़ताल
पाली में अंडरपास निर्माण को लेकर महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अंडरपास संघर्ष समिति प्रधान ओमप्रकाश यादव ने की। महापंचायत में भारी संख्या में ग्रामीणओं ने भाग लिया तथा मुख्य वक्ता के रूप में संघर्षशील नेता वेदप्रकाश विद्रोही, वरिष्ठ इनेलो नेता संपतराम डहनवाल, चेयरमैन दयानंद धामलावास, मूलचंद शर्मा, जिला पार्षद नीतू चौधरी, आजाद सिंह नांधा, मा. लक्ष्मण सिंह अहरोद, सुबेदार अभय सिंह गुणवाल, एम्स समिति प्रधान श्योताज सिंह, बीडी यादव, कैप्टन रामकंवर अहरोद, सरपंच रविपाल, भूप सिंह आर्य, ओमप्रकाश सैन, बिरेंद्र यादव, मा. हरफूल, युवा नेता लवली यादव, दयाराम यादव, युवा नेता एडवोकेट नीरज डहनवाल, परमाल सिंह आदि ने ग्रामीणों की इस मांग को जायज ठहराया। वेदप्रकाश विद्रोही ने कहा कि पाली रेलवे फाटक पर अंडरपास की मांग को लेकर ग्रामीण 18 दिन से धरने पर बैठे हैं, किंतु सरकार द्वारा ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ली जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपनी जायज मांग को लेकर ठंड में बैठे हैं और यहां के जनप्रतिनिधि सोये हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर यहां अंडरपास नहीं बना तो ग्रामीणओं को बड़ी भारी परेशानी होगी। विद्रोही ने सरकार से मांग की कि सरकार ग्रामीणों की इस ज्वलंतशील मांग को अविलंब पूरा करें। इनेलो नेता संपतराम डहनवाल ने कहा कि इनेलो पार्टी ग्रामीणों की इस जायज मांग का पूरा समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि अगर यहां अंडरपास नहीं बना तो पाली गांव के ग्रामीणों के लिए प्रतिदिन मुसीबत झेलनी पड़ेगी। युवा नेता लवली यादव, चेयरमैन दयानंद धामलावास, जिला पार्षद नीतू चौधरी, आजाद सिंह नांधा व मा. लक्ष्मण सिंह अहरोद ने ग्रामीणों की इस मांग को जायज ठहराया। महापंचायत में निर्णय लिया गया कि समिति का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से 11 फरवरी को मिलेगा तथा इस समस्या से अवगत कराएगा। प्रतिनिधि मंडल रेलवे सलाहकार समिति सदस्य वीर कुमार यादव से भी मिलेगा। अगर जब भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 21 फरवरी से ग्रामीण भूख हड़ताल शुरु करेंगे।