पीएचसी भोजावास में 88 व्यक्तियों को दी गई कोरोना वैक्सीन

 कोरोनो वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ विभाग की ओर से एसडीएच कनीना, सीएचसी सेहलंग के बाद अब पीएचसी भोजावास में भी वैक्सीन शुरू कर दी गई है। अग्रिम पंक्ति में 88 व्यक्तियों को टीकाकरण किया गया जिनमें स्वास्थ कर्मी, आंगनवाड़ी आशा वर्कर शामिल हैं। यहां पर सबसे पहले पीएचसी प्रभारी डॉ.दिनेश कुमार को टीका लगाया गया।  उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए आने वाले व्यक्ति का पंजीकरण जांचने के बाद वैटिंग रूम में बैठाया गया। टीकाकरण के आधे घंटे तक चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया। उसके बाद घर भेज दिया गया। इसके 28 दिनों के बाद दूसरी वैक्सीन लगाई जायेगी। वैक्सीनेशन करवाने वालों को मास्क लगाकर दो गज दूरी नियमों का   पालन करने को कहा गया है।     

2 thoughts on “पीएचसी भोजावास में 88 व्यक्तियों को दी गई कोरोना वैक्सीन

  1. Thereafter, several authors designed various graphene based immunosensors using gold nanomaterial electrodeposited onto single walled carbon nanotube graphene composite coated glass carbon electrode a detection limit of 0 priligy buy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *