पीएम मोदी के साथ वायरल तस्वीर में दिखे जुल्फिकार अली बोले- जय श्रीराम कहना गुनाह है क्या?

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ टोपी पहने एक मुस्लिम युवक की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की ओर से तंज कसे जाने के बाद इस पर सियासत भी तेज हो गई है। तस्वीर में दिखे शख्स जुल्फिकार अली ने खुद सामने आकर इस तस्वीर की सच्चाई बताई है तो ओवैसी को भी करारा जवाब दिया है। एक टीवी डिबेट शो में अपनी बात की शुरुआत ‘भारत माता की जय’ के साथ करने वाले जुल्फिकार अली ने एआईएमआईएम प्रवक्ता वारिश पठान को जमकर घेरा और यह भी पूछा कि क्या जय श्री राम बोलना गुनाह है?

जुल्फिकार अली ने वायरल तस्वीर के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने पीएम मोदी को सैल्यूट किया तो उन्होंने भी सैल्यूट किया। इसके बाद पीएम मोदी ने उनका नाम पूछा और जानना चाहा कि वह क्या बनना चाहते हैं। जुल्फिकार ने कहा, ”मैंने पीएम मोदी से कहा कि ना तो मैं पार्षद बनना चाहता हूं, ना ही विधायक या सांसद, मैं अपनी देश की सेवा करना चाहता हूं। फिर मैंने पीएम मोदी से कहा कि मेरी इच्छा है कि उनके साथ एक फोटो खिंचवाऊं।”

टीवी शो आज के एक डिबेट शो में जुल्फिकार ने कहा, ”भारत माता की जय, वारिश पठान जी तो बोलेंगे नहीं भारत माता की जय, क्योंकि वह दूसरे किस्म के मुसलमान हैं, अलग-अलग किस्म के मुलसमान होते हैं।” आपके ओवैसी तो बहुत पढ़े लिखे आदमी हैं, बैरिस्टर हैं, मैं उनकी बात का जवाब नहीं दे सकता हूं।” जुल्फिकार ने आगे कहा, ”मैं तो पीएम मोदी के पैर छूना चाहता था, लेकिन एसपीजी ने ऐसा नहीं करने दिया, मैं वहां बोल देता जय श्री राम, बोलिए क्या जय श्री राम बोलना गुनाह है हमारी किताब में? हम हिन्दुस्तानी होने के नाते बोल नहीं सकते? आप धर्म-धर्म को लड़ाना चाहते हैं?”

जुल्फिकार ने टीएमसी प्रवक्ता रिजू दत्ता के सवालों का जवाब देते हुए चुनौती दी कि यदि उनकी पार्टी घोषणा कर दे कि अगला सीएम एक मुसलमान को बनाने को तैयार हैं तो वह टीएमसी का समर्थन करने को तैयार हैं। जुल्फिकार अली ने अपना वोटर आईडी दिखाते हुए कहा, ”मुझे किसी से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है कि मैं मुसलमान हूं।” कागज नहीं दिखाएंगे वाले तंज पर ओवैसी को जवाब देते हुए जुल्फिकार ने कहा कि ओवैसी जब विमान या ट्रेन में सफर करें तो कहिए कि टिकट ना कटाएं और कागज दिखाने से इनकार कर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *