प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोवा वायरस के टीकों को लेकर सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। सूत्रों की माने तो पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ यह बैठक शाम 4 से शुरू होगी। पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ यह बैठक भारत में ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) की ओर से दो वैक्सीनों के आपात इस्तेमाल पर मंजूरी के बाद होने जा रही है। डीजीसीआई ने भारत में सीरम इंस्टीट्यूट के कोवीशिल्ड और भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।