पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम ब्रिटेन के समकक्ष बोरिस जॉनसन से फोन पर बात की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी देते हुए बताया गया कि दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी की वजह से पैदा हुई चुनौतियों चर्चा की और वैक्सीन डिवेलपमेंट-मैन्युफैक्चरिंग पर दोनों देशों के बीच सहयोग पर बात की। पीएम मोदी ने भी ट्विटर पर बताया कि यूके के पीएम के साथ अगले दशक में भारत-ब्रिटेन संबंधों के लिए महत्वाकांक्षी रोडमैप पर शानदार चर्चा हुई है।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”यूके के पीएम और मेरे दोस्त बोरिस जॉनसन के साथ अगले दशक में भारत-यूके के महत्वाकांक्षी रोडमैप पर शानदार चर्चा हुई। हम निवेश, डिफेंस, सिक्यॉरिटी, क्लाइमेट चेंज और कोविड-19 के खिलाफ जंग सहित सभी क्षेत्रों में सहयोग में लंबी छलांग की दिशा में काम करने पर सहमत हुए।”
पीएमओ की ओर से बताया गया कि दोनों नेताओं ने कोविड-19 और ब्रेग्जिट के बाद के समय में भारत-यूके पार्टनरशिप को मजबूती देने पर प्रतिबद्धता जताई। दोनों इस बात पर सहमत हुए कि व्यापार, निवेश, वैज्ञानिक रिसर्च, छात्रों और प्रफेशनल्स के आदान-प्रदान और डिफेंस, सिक्यॉरिटी क्षेत्र में सहयोग की काफी संभावनाएं हैं।