खोल मंडल भाजपा के द्वारा मंगलवार कुंड पुलिस चौकी में कार्यरत सभी पुलिसकर्मियों को सैनेटाइजर व मास्क वितरित किए गए। मंडल प्रधान जितेंद्र यादव जीतू चेयरैन व पूर्व सरपंच मुंशीराम मनेठी ने सैनेटाइजर की पेटी चौकी प्रभारी राजेश कुमार शर्मा को भेंट की। जीतू चेयरमैन ने कहा कि सहकारिता मंत्री डा. बनवारीलाल व जिलाध्यक्ष हुकमचंद यादव के दिशा-निर्देश अनुसार कोरोना को हराने के लिए कार्यकर्ताओं की टीम जुटी है। उन्होंने कहा कि कोरोना की जंग में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले स्वास्थ्यकर्मी पुलिसकर्मी व सरकारी विभागों के अन्य कर्मचारियों को सैनेटाइजर व मास्क देने के साथ-साथ जरुरतमंद लोगों को भी ये चीजें उपलब्ध कराई जाएगी। पूर्व सरपंच मुंशीराम मनेठी ने कहा कि देश में कोरोना ने इस समय विकराल रूप धारण किया हुआ है और ऐसे में हम सभी का फर्ज बनता है कि कोरोना के प्रति जनता को जागृत करें व इस महामारी से बचने में सतर्कता बरतें। मुंशीराम मनेठी ने कहा कि पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना को हराने की लड़ाई में अपना पूरा सहयोग कर रहे हैं।