युवक की आंखों मे मिर्च पाऊडर डालकर 3 लाख रुपए व स्कूटी छिनकर ले जाने वाले में एक गिरफ्तार, डहीना का निकला आरोपी
थाना शहर रेवाडी के अन्तर्गत गोकलगेट चौकी पुलिस ने युवक की आँखो मे मिर्च पाऊडर डालकर 3 लाख रुपए व स्कूटी छिनकर ले जाने वाले एक आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान डहीना निवासी विकास कुमार उर्फ कुकी के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बताया की शिकायतकर्ता सौरभ गुप्ता निवासी पत्थरघटी बाजार रेवाडी ने अपनी शिकायत मे बताया की वह गंज बाजार रेवाडी मे एम/एस आर.एस. गोपाल शहाई शिव नारायण एंव एम.एस बदरीनारायण एण्ड सन्स के नाम से होलसैल की किरयाणा का काम करता है। 6 जनवरी को दोपहर एक बजे के लगभग वह दोनो दुकानों का कैश जो कुल तीन लाख रुपये था अपनी स्कूटी की डिग्गी मे रखकर गंज बाजार से एचडीएफसी बैंक सरकूलर रोड रेवाडी मे जमा कराने के लिये जा रहा था। जब वह डॉ. सोहनलाल अस्पताल के नजदीक पहुचा तो सिविल अस्पताल के कोने पर एक लड़का खडा था और एक अन्य सिविल हस्पताल के गेट की तरफ से काले रंग की पल्सर बाईक पर आया। उसने मुझे अपनी बाइक से सीधी टक्कर मेरी स्कुटी मे मारी जिससे मेरी स्कूटी रुक गई। इसी दौरान कोने पर खडे दूसरे लड़के ने मेरी स्कूटी की चाबी निकाल ली। मेरी आंखों में लाल मिर्च पाउडर फेंक कर मारा और मुझे थप्पड़ मुक्के मारकर जबरदस्ती स्कूटी से नीचे गिरा दिया। मैने उनका विरोध किया और शोर मचाया तो उन दोनो लड़कों ने अपने अपने पिस्टल/कट्टा निकालकर मुझे डरा दिया और उसके बाद अपनी बाईक पर और मेरी स्कूटी लेकर सरकारी हस्पताल की पीछे वाली गली से और बाइक वाला गोल चक्कर की तरफ भाग गया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियो का सुराग लगाकर गुरुवार को मामले में लिप्त एक आरोपी विकास कुमार उर्फ कुकी पुत्र धनपत निवासी मोहल्ला पैहान डहीना जिला रेवाड़ी को गिरफतार कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हरको बैंक चेयरमैन अरविंद यादव रहे विशेष भूमिका में
जब यह घटना हुई उस समय पीड़ित ने हरको बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव को अवगत कराया। अरविंद यादव उस समय चंडीगढ़ में डीजीपी के साथ लंच कर रहे थे। उन्होंने डीजीपी मनोज यादव को घटना के बारे में बताया। तुरंत एक्शन हुआ। हालांकि उस समय पुलिस किसान आंदोलन में पूरी तरह से उलझी हुई थी। पुलिस ने भी इस मामले को शुरूआत से ही गंभीरता से लिया हुआ था। अरविंद यादव पूरे घटनाक्रम में कार्डिनेटर की तरह रहे। व्यापारियों ने भी धैर्य का परिचय दिया। खामोशी के साथ बिना शोर मचाए पुलिस अंजाम तक पहुंच गईं।